
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला की शनिवार को पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक अखिल, सा.रे.गा.मा. की फाइनललिस्ट और बालीबुड सिंगर तनमय चतुर्वेदी तथा रिशव भारद्वाज ने अपनी प्रस्तुतियों से संध्या में खूब रंग जमाया। इसके साथ ही डांस अकादमी ड्रीम टू फ्लाई के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। लोक गायक राजकुमार ने भी पहाड़ी गीतों के माध्यम से हिमाचल की लोक संस्कृति से श्रोताओं को रुबरु कराया। संध्या के मुख्य आकर्षण पंजाबी गायक अखिल ने मै जदो तेरे खाबो वाली राह तुरया मै तुरया बड़ा मेरेते ना जावे मुडया, मैनी कहदा तोडू तारे तोड़े नी जाणे, दस किथे चली तू कलि कलि, रुसया न कर तू साढो तेरे बीन रह नी हूंदा, तू पाला बाहा बीच बाहा,चेहरा मासूम जे नी तेरा दिल बीच शैतानी, सुफने, जिंदगी, रंग गोरा सहित अनेक सुपरहिट गीत गा कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। रिशव भारद्वाज ने तरे बीन न गुजारा, दिल से रे, हवाएं, हर किसी को नहीं मिलता, बदन पे सितारे लपेटे हुए, जुगनी और तारे गीन गीन गीत पेश किये। लोक गायक राजकुमार ने बांके छोरेया, गंगी और नान स्टाप नाटियां पेश की।
इसके साथ ही एम.जे.सी.सी. पटियाला, नवीन कुमार, संजय सुकेती, अनिल कुमार, श्याम ठाकुर, कुलदीप कुमार, मीना देवी, उपेंद्र, अर्शिया, कर्म सिंह, दुर्गा दास, सागर, नागेंद्र पाल, शुभम चोपड़ा, गुंजन, श्रेया, रोहित मेनन, कार्तिक कंवर, एकता, जैसमीन, कमलदीप, अलका, पूजा देवी, विजय सोनी, रिंकू, अनमोल, प्रिया व स्नेही ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबको प्रभावित किया।


Author: Daily Himachal News
