
डेली हिमाचल न्यूज़ – (मंडी – सुंदरनगर) : केंद्र की भाजपा सरकार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के विकास को प्राथमिकता दे रही है और राज्य के हर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार सहयोग कर रही है। सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र में उन इलाकों को भी सीवरेज कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है, जो अब तक इस सुविधा से वंचित थे। यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सुंदरनगर के रोपा और भेछना क्षेत्रों में सीवरेज नेटवर्क बिछाने के लिए भेजी गई डीपीआर को केंद्र सरकार ने मंजूरी देते हुए 3.85 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जंवाल ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सुंदरनगर की जनता के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी और शहर में स्वच्छता व बुनियादी सुविधाओं के स्तर को और ऊंचा उठाएगी।
राकेश जंवाल ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार की नाकामी के कारण विकास कार्य ठप पड़े हैं और जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। लेकिन भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हिमाचल को किसी भी हालत में पीछे नहीं रहने देगी। भाजपा की नीति विकास की राजनीति करने की है, जबकि कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे और जनता को गुमराह करने में लगी हुई है। यह स्वीकृत राशि न केवल सुंदरनगर की जनता के लिए लाभकारी होगी, बल्कि यह दर्शाती है कि भाजपा की केंद्र सरकार हिमाचल की तरक्की के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।


Author: Daily Himachal News
