
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर : समेकित क्षेत्रीय केंद्र सुंदरनगर में समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें प्रदेशभर के 172 विशेष शिक्षकों एवं सामान्य शिक्षकों ने भाग लिया। सेवारत शिक्षकों के लिए आयोजित यह कार्यक्रम पार-दिव्यांगता के बारे में प्रशिक्षित करने से सम्बंधित था। आभाषी माध्यम से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम के समन्वयक सह संस्थान के विशेष शिक्षा के विभागाध्यक्ष मनजीत सिंह सैनी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में कई विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किये। साथ ही स्थानीय स्कूल में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 65 शिक्षकों ने भाग लिया। ‘कक्षा -कक्ष में शिक्षकों द्वारा महसूस किये जाने वाली चुनौतियों एवं उसके प्रबंधन ’ विषय पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को विशेष शिक्षा विभाग के विभागध्यक्ष मनजीत सिंह सैनी, विशेष शिक्षिका नीलम सैनी, विशेष शिक्षा (मानसिक मंदता ) की प्रवक्ता दया रानी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक शुभम मिश्र ने अपने विचार व्यक्त किए।


Author: Daily Himachal News
