
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के सुंद नगर से तालुक रखने वाले अमित भाटिया को हिमालयन श्री सीजन दो अवॉर्ड श्रृंखला के अंतर्गत एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड आशा किरण संस्थान द्वारा चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के अंतर्गत आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। यह सम्मान बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रणजीत बेदी और राहुल रॉय द्वारा उन्हें भव्य समारोह में भेंट किया गया। अमित भाटिया को यह सम्मान कलाकारों सिंगर डांसर मॉडल और एक्टर को आगे बढ़ावा देना ओर उनको स्टेज देना साथ में सामाजिक सेवा के लिए दिया गया। वही, इस मौके पर अमित भाटिया ने कहा कि वें इसी तरह आगे भी समाज सेवा में कार्य करते रहेंगे।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 329
