
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के रसायन एवं रासायनिक विज्ञान विभाग में पीएच.डी की छात्रा प्रियंका भारद्वाज ने सीएसआईआर नेट/जेआरएफ (JRF) की परीक्षा उत्तीर्ण कर देशभर में 148वां रैंक हासिल किया है। प्रियंका भारद्वाज सुंदरनगर उपमंडल के पटराहन गांव से तालुक रखती है। बता दे की यह जूनियर रिसर्च फैलोशिप का एग्जाम होता है जिसमे पीएच.डी करने वाले छात्रों को अच्छी खासी स्कॉलरशिप मिलती है और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए पूरे देश में एलिजिबल होते है। प्रियंका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय पिता बिट्टू भारद्वाज, माता अंजू भारद्वाज भाई राहुल भारद्वाज सहित अपने गुरुजनो को दिया है।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 7,293
