
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी के नगर परिषद सुंदरनगर के नया बाजार में गन पवाइंट पर दंपति से लाखों की लूट का मामला सामने आया है। रविवार दोपहर दिन-दिहाड़े गन प्वाइंट और तेजधार हथियार की नोक पर 3 लोगों द्वारा घर में वृद्ध दंपति को बंधक बना लाखों की लूट को अंजाम दिया गया है और इनकी भाषा उत्तर प्रदेश की लोगों की बोली की भांति बताई गई है। पीड़ित नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब 2 बजे 3 लोग इसके घर में घुस आए और गननुमा और तेजधार हथियार दिखा उन्हें बांधकर घर से लाखों मूल्यों के सोने के आभूषण और नकदी लूट कर ले गए। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें घर में मौजूद कपड़ों से बांधकर इस लूट की घटना को अंजाम दिया है। वारदात को करीब 20 मिनट में अंजाम देने के बाद आरोपी बंधकों के कमरे के बाहर से कुंडी लगाकर मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
बाद काफी देर के बाद कड़ी मशक्कत के बाद दंपति ने अपने आप को बंधन से खोला और परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी भारत भूषण व व बीएसएल कालोनी पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की. उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


Author: Daily Himachal News
