Himachal – कम संसाधनों में बड़ी उपलब्धि : साई खारसी पंचायत भवन का जीर्णोद्धार, अन्य पंचायतों के लिए बनी मिसाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – बिलासपुर : जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत साई खारसी ने सीमित बजट में पंचायत भवन का आधुनिक नवीनीकरण कर पूरे क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम की है। यह भवन अब न केवल प्रशासनिक कार्यों का केंद्र होगा बल्कि स्थानीय लोगों के लिए शिक्षा और सामुदायिक गतिविधियों का भी नया हब साबित होगा। साई खारसी पंचायत, जो वर्ष 1980 में रानी कोटा पंचायत से अलग होकर 1990 के बाद अस्तित्व में आई, पिछले 25 वर्षों से जर्जर पंचायत भवन की समस्या से जूझ रही थी। पंचायत प्रधान सुश्री जागृति देवी के नेतृत्व और उपप्रधान श्यामलाल, वार्ड सदस्य लालचन्द, प्रीता देवी, चम्पा देवी, वीना देवी, हेमा देवी, श्याम और बाबूराम के सहयोग से यह काम सफलतापूर्वक पूरा किया गया।इस परियोजना पर कुल 7 लाख 80 हजार रुपये व्यय हुए। इसमें पंचायती राज विभाग से 5 लाख रुपये, डीसी बिलासपुर से 2 लाख रुपये और संसदीय स्थानीय निधि योजना व अजीविका सहायता कार्यक्रम से 3 लाख रुपये अतिरिक्त मिले।

भवन का नया स्वरूप :

नवीनीकरण के बाद पंचायत भवन में अब आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। जिसमे एक बड़ा मीटिंग हॉल, कॉमन सर्विस रूम (जल्द ही लोक मित्र केंद्र शुरू होगा) युवाओं के लिए रीडिंग रूम व लाइब्रेरी, पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय व सुसज्जित किचन बनाया गया है। वही, लोक मित्र केंद्र शुरू होने के बाद ग्रामीणों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राजस्व रिकॉर्ड, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक पंजीकरण, परीक्षा फार्म और ऑनलाइन नौकरियों के आवेदन जैसी सभी सरकारी सेवाएं एक ही छत के नीचे मिलेंगी। युवाओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अल्ट्राटेक कंपनी के सहयोग से लाइब्रेरी में कई किताबें उपलब्ध कराई गई हैं।

प्रेरणा का स्रोत :

प्रधान जागृति देवी कहती है कि यह उपलब्धि इस बात का उदाहरण है कि यदि सरकार का सहयोग और पंचायत प्रतिनिधियों की एकजुटता हो तो छोटे बजट में भी बड़े बदलाव संभव हैं। उन्होंने पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से समय-समय पर फंड उपलब्ध कराए गए।

बता दे की साई खारसी पंचायत भवन का कायाकल्प न केवल प्रशासनिक कार्यों को सुगम और सुलभ बनाएगा बल्कि बच्चों और युवाओं को शिक्षा व सामुदायिक गतिविधियों के लिए नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा। यह पहल पूरे जिला बिलासपुर की अन्य पंचायतों के लिए प्रेरणादायक मॉडल साबित होगी।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!