
मंडी : मंडी जिला के कुछ क्षेत्रों में 30 जून को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-3, मंडी होशियार सिंह ने सूचित किया है कि 11केवी भ्यूली उच्च ताप लाइन की जरूरी मरम्मत तथा रख रखाव के कारण अप्पर तथा लोअर भ्यूली, आईजी आफिस, पोस्ट आफिसर पुरानी मंडी तथा जागृति अस्पताल, पुरानी मंडी तथा आस-पास के क्षेत्र में 30 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 682
