Mandi News – सुंदरनगर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 423 ग्राम चरस की बरामद, 29 वर्षीय युवक गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : प्रदेश में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है और पुलिस द्वारा इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पुंघ सुंदरनगर में नाकाबंदी के दौरान एक बाइक (नंबर HR76H0347) की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बाइक की सीट के नीचे से 423 ग्राम चरस बरामद की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी कुलदीप और सतीश कुमार पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थे। इस इस दौरान मंडी की ओर से आई बाइक को जब रोका गया तो जांच के दौरान 423 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 29 वर्षीय प्रमोद पुत्र सहदेव निवासी कंडेंला, तहसील और जिला जिंद (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर पैनी नजर रखी जा रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार नशा युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पुलिस व प्रशासन नशा माफिया के खिलाफ सख्ती दिखा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बाहरी राज्यों से नशे की खेप प्रदेश में पहुंच रही है। नशे के इस बढ़ते जाल को खत्म करने के लिए समाज और अभिभावकों को भी आगे आकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है, ताकि आने वाली पीढ़ी को इस बुरी लत से बचाया जा सके।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!