
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नेरचौक की विशेषज्ञ टीम ने आज पार-दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र (सीआरसी) सुंदरनगर का दौरा किया। इस दौरान विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए चिकित्सा एवं पुनर्वास सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा इनके विस्तार में संभावित सहयोग पर विचार करना रहा। बैठक में उन्नत चिकित्सीय विशेषज्ञता और विशेष थेरैप्यूटिक सेवाओं को एकीकृत कर समावेशी, सुलभ और व्यापक देखभाल उपलब्ध कराने के अवसरों पर विस्तृत चर्चा हुई। यह पहल न केवल बच्चों बल्कि उनके परिवारों के लिए भी एक मजबूत सहयोगी तंत्र तैयार करने की दिशा में अहम कदम है, जिससे उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा और समग्र विकासात्मक देखभाल सुनिश्चित हो सके।
टीम में डॉ. विनोद भारद्वाज (एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, बाल रोग विभाग), डॉ. ऋचा शर्मा (एसोसिएट प्रोफेसर, बाल रोग विभाग) तथा डॉ. उमेश शर्मा (प्रभारी, डीईआईसी, एलबीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक) शामिल रहे। इस दौरान टीम ने केंद्र की गतिविधियों का अवलोकन किया और विभिन्न सेवा-प्रदाताओं एवं लाभार्थियों से मुलाकात की।

इस अवसर पर सीआरसी के प्रभारी अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी संदीप त्रिवेदी तथा पार-दिव्यांगता शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र, सीआरसी सुंदरनगर के समन्वयक शुभम मिश्र भी उपस्थित रहे।

Author: Daily Himachal News
About The Author
