
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के भेच्छना गांव निवासी आई.टी.बी.पी. जवान संजय कुमार (33) की सोमवार को पंचकूला में दौरान इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वे 25 जुलाई 2025 को ड्यूटी के एक सड़क हादसे का शिकार हुए थे, जिसके बाद उन्हें पंचकूला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लगभग दस दिन तक चले इलाज के बाद सोमवार, 4 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली। संजय कुमार का जन्म 18 मार्च 1992 को हुआ था और वे 2015 में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग चंडीगढ़ स्थित ITBP सेंटर में थी।
संजय कुमार अपने पीछे पत्नी दीक्षा, एक साल की बेटी संयुक्ता, पिता रतन चंद, माता इंद्रा देवी और भाई बलबीर कुमार को छोड़ गए हैं। परिवार और गांव में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। भाई बलबीर कुमार ने जानकारी दी कि सोमवार देर शाम संजय कुमार का पार्थिव शरीर सुंदरनगर पहुंचेगा, जिसके बाद पुंघ स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Author: Daily Himachal News
