
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के 16 वर्षीय शौर्यवीर यादव ने दक्षिण कोरिया में आयोजित एशियन कुराश चैंपियनशिप 2025 में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। शौर्यवीर यह उपलब्धि हासिल करने वाले हिमाचल के पहले खिलाड़ी हैं। यह जीत इसलिए भी खास है क्योंकि यह पहली बार है जब हिमाचल का कोई खिलाड़ी और कोच एक साथ एशियन चैंपियनशिप में शामिल हुए और पदक लेकर लौटे। शौर्यवीर ने यह पदक 90 किलोग्राम बॉयज वर्ग में 25 देशों के खिलाड़ियों के बीच जीता। शौर्यवीर के कोच वीरेंद्र धौलटा भारतीय कुराश टीम के कोच भी हैं। वह खुद एक कॉमनवेल्थ जूडो पदक विजेता हैं। उन्होंने बताया कि चोट के बावजूद शौर्यवीर ने अपनी कड़ी मेहनत से यह जीत हासिल की। शौर्यवीर के परिवार का खेलों से गहरा नाता है। उनके पिता, डॉ. संजय यादव, एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और परशुराम पुरस्कार विजेता हैं। उनके ताया, जगदीश पहलवान, भी हिमाचल केसरी जैसे कई प्रतिष्ठित खिताब जीत चुके हैं। इससे पहले भी शौर्यवीर ने राष्ट्रीय जूनियर कुराश प्रतियोगिता में रजत पदक और नेशनल स्कूल गेम्स में कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। हिमाचल प्रदेश कुराश एसोसिएशन ने इस शानदार उपलब्धि के लिए शौर्यवीर और कोच वीरेंद्र धौलटा को बधाई दी है।

Author: Daily Himachal News
