
डेली हिमाचल न्यूज़- कुल्लू – कुल्लू जिला की निरमंड तहसील से एक महिला के रहस्यमयी ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। गांव त्वार, डाकघर निशानी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी रक्षा देवी 25 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे यह कहकर घर से निकली थीं कि वह अस्पताल जा रही हैं, लेकिन उसके बाद से अब तक वह घर नहीं लौटी हैं। राकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने और परिवारजनों ने रिश्तेदारों, परिचितों, आसपास के गांवों और संभावित स्थानों पर तलाश की, मगर अब तक कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, खासकर उनका एक साल का मासूम बेटा, जो लगातार अपनी मां को ढूंढ रहा है और मां की गोद को तरस रहा है।
रक्षा देवी के पति राकेश ने सभी नागरिकों, प्रशासन और पुलिस विभाग से निवेदन किया है कि उनकी पत्नी की तलाश में सहयोग करें। यदि किसी को भी रक्षा देवी के बारे में कोई जानकारी हो, तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर तुरंत संपर्क करें। 📞 राकेश कुमार 📱 80917-10730, 📱 98162-16730

नोट : कृपया इस सूचना को अधिक से अधिक साझा करें ताकि एक मासूम बच्चे को उसकी मां वापस मिल सके।

Author: Daily Himachal News
