
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – जिला मंडी में बीती रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बल्ह उपमंडल के लुणापानी क्षेत्र में हालात और भी गंभीर हो गए हैं, जहां सड़कों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं और पानी रिहायशी इलाकों तक पहुंच गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा है, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। खेतों और दुकानों में पानी भर गया है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस विभाग हालात पर नजर बनाए हुए हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से तुरंत संपर्क करें।


Author: Daily Himachal News
