
डेली हिमाचल न्यूज़ – शिमला/कुमारसैन : हिमाचल प्रदेश के कुमारसैन उपमंडल के शनांद क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राहत कार्य में जुटे जेसीबी चालक दिनेश कुमार की उस समय मौत हो गई, जब वह पहाड़ में सड़क से मलबा हटा रहें थे और अचानक जेसीबी मशीन खाई में लुढ़क गई। दिनेश कुमार मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के गुरुकोठा गांव के रहने वाले थे। वे इन कठिन हालात में सड़कों को खोलने का कार्य कर रहे थे ताकि आमजन की आवाजाही बहाल हो सके और आपात स्थिति में कोई फंसा न रह जाए। यह सिर्फ़ एक दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सच्चे योद्धा की कुर्बानी है. जो हिमाचल की जनता की सुरक्षा, राहत और सेवा के लिए अंतिम क्षण तक डटा रहा। प्रदेश भर में इस खबर से शोक की लहर दौड़ गई है। लोग दिनेश कुमार की सेवा भावना और अदम्य साहस को सलाम कर रहे हैं।
श्रद्धांजलि संदेश –

डेली हिमाचल न्यूज़ दिनेश कुमार जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हैं। आपकी सेवा, समर्पण और बलिदान को हिमाचल प्रदेश कभी नहीं भूलेगा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

Author: Daily Himachal News
