
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – मंडी जिला के गोहर उपमंडल के तुना के पास चानणी नाला में निजी बस के अंनियत्रित होकर खाई में गिरने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई है। वहीं बस में सवार 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। चार 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए गोहर में अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां से 5 घायलों की नाजुक हालात को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल अस्पताल रेफ़र किया गया है। गोहर थाना की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की आगामी छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह निजी बस एचपी 65, 2225 जहल से मंडी की ओर आ रही थी। आज शाम 5ः30 बजे के करीब यह बस जैसे ही तुना के पास चानणी नाला पहुंची तो अनियंत्रित होकर 150 फीट खाई में जा गिरी। बस में कुल 10 यात्री सवार थे, जिनमें 2 पुरुष व 8 महिलाएं शामिल थीं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को खाई से बाहर निकालने में मदद की। हस हादसे में गंभीर रूप से घायल 46 वर्षीय निर्मला देवी पत्नी किशोरी लाल निवासी नौण ने गोहर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।
वहीं, 22 वर्षीय अमन पुत्र रविंद्र कुमार निवासी नलेड़, 54 वर्षीय बुधी देवी पत्नी लालमन निवासी तरोरे, 21 वषीर्य मीना पत्नी दुर्गादास निवासी नौण, 28 वर्षीय मीरा देवी पत्नी शेर सिंह निवासी तरोरे, 43 वर्षीय चंद्रा देवी निवासी नौण, 35 वर्षीय भामा देवी पत्नी परमदेव निवासी नौण, 20 वषीर्य सपना पत्नी सुरेश कुमार निवासी शाला, 42 वर्षीय भारती शर्मा पत्नी निवासी तरोरे और 40 वर्षीय प्रकाश पुत्र रूपलाल निवासी शेगली इस हादसे में घायल हुए हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । घटना के पीछे क्या कारण रहे इसकी जांच जारी है।


Author: Daily Himachal News
