Mandi News – कैंची मोड़ से शिवाबदार मार्ग वेकल्पिक मार्ग की हालत बेहद खराब, दो स्थानों पर धंसने लगी सड़क, आईं बड़ी दरारें

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : मंडी जिले में पंडोह कैंची मोड़ से शिवाबदार तक जाने वाला वैकल्पिक मार्ग इन दिनों बदहाली की मार झेल रहा है। करीब 2 किलोमीटर लंबे इस मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है। दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क धंसने लगी है, जबकि कई हिस्सों में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं। अगर समय रहते मरम्मत नहीं की गई, तो यह मार्ग पूरी तरह टूट सकता है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि शिवाबादर के लिए पहले से ही लाल पुल नहीं होने के कारण लोगों को कैंची मोड़ होते हुए करीब 8 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर आना-जाना करना पड़ता है। ऐसे में यह वैकल्पिक मार्ग ही एकमात्र राहत का रास्ता है। लेकिन अब इस सड़क की हालत भी चिंताजनक हो चुकी है।
स्थानीय लोगों ने विभाग और प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग की शीघ्र मरम्मत कर इसे चालू हालत में बनाए रखा जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह मार्ग भी टूट गया, तो उन्हें शिवाबादर और आसपास के अन्य गांवों तक पहुंचने के लिए सात मील की तरफ से करीब 25 से 30 किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की भारी बर्बादी होगी।

इस विषय में जब लोक निर्माण विभाग थलोट के अधिशाषी अभियंता विनोद शर्मा से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के चलते इस मार्ग को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने मशीनरी को मौके पर तैनात कर सड़क की सफाई और अस्थायी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, स्थायी समाधान केवल बरसात खत्म होने के बाद ही संभव होगा।ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि बरसात के बाद विभाग इस मार्ग को स्थायी रूप से ठीक करने के लिए ठोस कदम उठाएगा, ताकि भविष्य में उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!