
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर में एक हार्डवेयर व्यापारी के दो बैंक खातों से करीब 15 लाख 33 हजार 100 रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने डैहर उप-तहसील की अलसू पंचायत निवासी व्यापारी के बचत और कैश क्रेडिट खातों को हैक कर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। पीड़िता रीना देवी पत्नी जगदीश चंद निवासी अलसू गांव ने सुंदरनगर पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, 17 जुलाई को उनकी नेट बैंकिंग सेवा काम नहीं कर रही थी। जब वह बैंक गईं, तो पता चला कि 18 जुलाई को उनके बचत खाते से 1,34,500 रुपये और 19 जुलाई को दुकान के कैश क्रेडिट खाते से 13,98,600 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए गए हैं। रीना देवी ने स्पष्ट किया है कि उन्होंने कोई भी ऐसा लेन-देन नहीं किया। उन्हें शक है कि किसी ने उनके मोबाइल या बैंक खातों को हैक कर इस साइबर ठगी को अंजाम दिया है।
डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सुंदरनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में साइबर क्राइम की आशंका जताई जा रही है। पुलिस तकनीकी पहलुओं को खंगालने के साथ संबंधित बैंक से भी जानकारी जुटा रही है।


Author: Daily Himachal News
