
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ फोरलेन पर नाका के दौरान दो युवकों को 350 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर कर दी है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना के दल ने मुख्य आरक्षी हंसराज के नेतृत्व में जिसमें आरक्षी सतीश कुमार व कुलदीप शामिल थे ने बुधवार दोपहर पुंघ फोरलेन पर नाका लगा रखा था। इस दौरान पैदल जा रहे दो युवक पुलिस को देख कर घबरा गये, उनकी गतिविधि पर संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें रोका तो उनके पास पाये गये एक हैंड बैग में 350 ग्राम चरस पाई गई। जिस पर पुलिस दल ने आरोपी प्रवीण कुमार(28) पुत्र प्रेम सिंह निवासी गांव थूआरी डाकघर लारजी तहसील सैंज जिला कुल्लू और आशीष शर्मा(29) पुत्र लोतराम शर्मा निवासी गांव व डाकघर नगवाई तहसील औट जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया है। डी.एस.पी. भारत भूषण ने बताया दोनों आरोपियों के खिलाफ खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

Author: Daily Himachal News
