4 घंटे बाढ़ बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे, आज सुबह 9 मील और कैंची मोड़ के पास हुआ था बंद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह : (विशाल वर्मा) – भारी बारिश ने एक बार फिर चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे की रफ्तार थाम दी। सोमवार रात से जारी मूसलाधार बारिश के चलते मंगलवार सुबह करीब 4 बजे 9 मील और कैंची मोड़ के पास पहाड़ से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर गए। इससे हाईवे पूरी तरह बंद हो गया और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। जानकारी देते हुए पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि तेज बारिश के चलते रात में मलबा हटाने का कार्य शुरू नहीं हो पाया। सुबह 6 बजे के करीब संबंधित कंपनी की मशीनरी मौके पर पहुंची और मलबा हटाने का काम शुरू हुआ। लगभग 8 बजे तक मार्ग को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया। पुलिस की निगरानी में फंसे हुए वाहनों को सुरक्षित निकाला गया।अनिल कटोच ने बताया कि उनकी टीम सुबह से ही मौके पर डटी रही और राहत कार्यों की निगरानी करती रही। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें और अनावश्यक जोखिम न उठाएं।

आपको बता दें कि मंडी से औट तक चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे का यह हिस्सा लगातार भूस्खलन की चपेट में आ रहा है। बीते कुछ दिनों से जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहे हैं, जिससे यह मार्ग बेहद खतरनाक बन चुका है और आए दिन यातायात प्रभावित हो रहा है। प्रशासन और पुलिस विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान पहाड़ी मार्गों पर यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही स्थानीय निवासियों और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे केवल आवश्यक होने पर ही इस मार्ग का उपयोग करें और संबंधित विभागों द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!