Mandi News – सरकाघाट के तरांगला में HRTC बस हादसा, 5 की मौ*त, कई घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ मंडी : जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल के तरांगला क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा मसेरन के पास उस समय हुआ जब हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। बस में हादसे के समय लगभग 20 से 25 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही सरकाघाट थाना पुलिस और डीएसपी सरकाघाट घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक उपचार के लिए सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया है। राहत और बचाव कार्यों में स्थानीय ग्रामीण भी प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं।

फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सरकाघाट के डीएसपी गौतम ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है और विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी।

इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है और प्रशासन लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रहा है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!