
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : मंडी-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर तीन पीपल के समीप, पीएनबी बैंक के ठीक सामने बना पानी का कलवर्ट मलबे से भर जाने के कारण पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। इसके चलते बारिश का पानी सड़क पर बहने लगा और दो बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए जिन्हे मामूली चोटे आई है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने फोरलेन निर्माण में कार्यरत केएमसी कंपनी के कर्मचारियों को कई बार सूचना दी, लेकिन बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया। स्थानीय दुकानदार कपिल शर्मा उर्फ़ मोनू ने बताया कि बार-बार की शिकायत के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने खुद अपने खर्चे पर लेबर बुलाकर कलवर्ट की सफाई करवाई। उन्होंने बताया कि मलबा जम जाने के कारण पानी की निकासी पूरी तरह अवरुद्ध हो गई थी, जिससे सड़क पर पानी बहने लगा और हादसे हुए।हर बरसात में यही दिक्कत आ रही है।
बता दें कि नवोदय विद्यालय से लेकर पंडोह डैम कैंची मोड़ तक एनएच के रखरखाव का जिम्मा केएमसी कंपनी के पास है। कंपनी ने इस क्षेत्र में कई जगह पेवर और नालियों का निर्माण किया है, पर पीएनबी बैंक के सामने अब तक कलवर्ट और नालियों का निर्माण नहीं किया गया, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई। जब इस मामले में के एमसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सत्या से बात की गई तो उन्होंने कहा कि भारी बरसात के चलते उनकी सारी मशीनरी और कर्मचारी अन्य मार्गों को खुला रखने में व्यस्त हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस स्थान पर नया कलवर्ट और नाली बनाई जाएगी।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और संबंधित कंपनी से आग्रह किया है कि महत्वपूर्ण स्थानों पर जल्द से जल्द जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके।

Author: Daily Himachal News
