Mandi News – मंडी के बग्गी क्षेत्र में दर्दनाक हा*दसा, नहर में डूबे दो दोस्त, रेस्क्यू अभियान जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – मंडी जिला के बग्गी क्षेत्र में शुक्रवार रात एक बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया, जहां बीबीएमबी नहर में डूबने से दो दोस्त लापता हो गए। यह घटना उस समय घटी जब तीन दोस्त नहर किनारे बैठकर बातचीत कर रहे थे। बातचीत के दौरान एक ने मजाक में नहर में छलांग लगाने की बात कही, लेकिन यह मजाक कुछ ही देर में एक भयानक हकीकत में बदल गया। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे आशीष गौतम (36) निवासी बिलासपुर, सुधीर शर्मा निवासी पुराना बाजार सुंदरनगर और हरद्वीप सिंह निवासी लोहारा नहर किनारे समय बिता रहे थे। इसी दौरान सुधीर ने मजाक में कहा कि वह नहर में छलांग लगा देगा। साथियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी वह पैरापिट से नीचे उतरने लगा। बारिश के चलते नहर किनारे कीचड़ और फिसलन थी, जिसके कारण सुधीर का पैर फिसल गया और वह सीधे नहर में जा गिरा। यह देख आशीष गौतम ने अपने दोस्त को बचाने के लिए तुरंत नहर में छलांग लगा दी और सुधीर को पकड़ भी लिया, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि दोनों एक-दूसरे को संभाल नहीं सके और डूब गए।

तीसरा दोस्त हरद्वीप सिंह घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन रात का समय होने की वजह से उसकी चीख-पुकार सुनने वाला कोई नहीं था। उसने तुरंत धनोटू पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई, लेकिन अंधेरे और पानी के तेज बहाव के कारण तत्काल कोई तलाशी अभियान शुरू नहीं हो सका। शनिवार सुबह बल्ह पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बल्ह समृतिका नेगी भी मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों का जायजा लिया। बताया गया है कि लापता आशीष गौतम पीएनबी बैंक मलोह में कार्यरत था।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!