
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर : जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के कनैड गांव की होनहार बेटी रिया सेन ने अपनी मेहनत और लगन से एक बड़ी सफलता हासिल की है। रिया ने अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। रिया सेन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सुंदरनगर के निजी कॉलेज से प्राप्त की है। इसके बाद उन्होंने बीएससी फॉरेस्ट्री और एमएससी सॉइल साइंस की डिग्री डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन से प्राप्त की। उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि मेहनत और समर्पण के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ा जाए, तो सफलता निश्चित है।
रिया के पिता राकेश सेन रेस्टोरेंट व्यवसायी हैं और माता रेणुका सेन एक गृहिणी हैं। बेटी की सफलता पर पिता राकेश सेन ने कहा कि रिया की इस उपलब्धि से हमें बहुत गर्व है। उसने कठिन परिश्रम कर पूरे परिवार और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वह अब पीएचडी करने को लेकर बेहद उत्साहित है। रिया की यह उपलब्धि उन युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है जो उच्च शिक्षा में करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर सही दिशा में प्रयास किए जाएं तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।


Author: Daily Himachal News
