हिमाचल – दालंग में दर्द*नाक हा*दसा, पानी के टैंक में डूबने से दो बच्चों की गई जा*न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – लाहौल-स्पीति : लाहौल-स्पीति जिला के दालंग क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां आर्मी कैंप के पास बने एक पानी के टैंक में नहाने के दौरान दो प्रवासी मजदूरों के बच्चों की डूबने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्चों के माता-पिता खेतों में काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, तीन बच्चे नहाने के लिए पानी के टैंक में उतरे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनमें से दो गहरे पानी में चले गए और डूब गए। तीसरा बच्चा किसी तरह बाहर निकल आया और घटना की सूचना लोगों को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। केलांग की डीएसपी रश्मि शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूरी कर ली है। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया।

इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!