हिमाचल – भयंकर आपदा में मानवीयता की मिसाल, जिला ऊना से पहुंचे युवा, सिराज के पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – जंजैहली – पंडोह : जहां एक ओर सिराज घाटी भारी बारिश और भूस्खलन से जूझ रही है, वहीं दूसरी ओर जिला ऊना के युवाओं ने मानवीय संवेदना की अद्भुत मिसाल पेश की है। हिंदू एकता मंच ऊना की टीम ने 250 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर थुनाग, जंजैहली और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई और लगभग 250 परिवारों को 250 कीट वितरित की।टीम ने 2 जीपों में भरकर राशन किट, किचन किट, बिस्तर, कंबल जूते,चप्पल, कपड़े,तरपाले और अन्य आवश्यक सामग्री लेकर मौके पर स्वयं जाकर वितरित की। पीड़ितों की आंखों में आंसू थे और इन युवाओं के इस सेवा भाव ने हर किसी का दिल जीत लिया।

सिराज की हालत देख दिल पसीज गया : चंदन शर्मा

हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष चंदन शर्मा ने बताया जब सिराज में आई आपदा की भयावह तस्वीरें देखीं, तो दिल दहल गया। हमें लगा कि केवल सहानुभूति से कुछ नहीं होगा, इसलिए हमने खुद राहत सामग्री लेकर पहुंचने का निर्णय लिया। इस सेवा अभियान में मंच के सदस्य रोहित वशिष्ठ, दिनेश ठाकुर, विनय सहोड़, दीपक जोशी, गैरी, पुलकित, साहिल, आशीष शर्मा, प्रिंस ठाकुर, गोल्डी कोंडल, शम्मी ठाकुर, ऋषभ और विवेक ठाकुर शामिल रहे। इन सभी ने कठिन पहाड़ी रास्तों और जोखिम के बावजूद प्रभावित गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाई। सिराज क्षेत्र के समाजसेवी लीला धर चौहान ने भी राहत वितरण में सक्रिय सहयोग दिया और जरूरतमंद परिवारों तक सामग्री सही तरीके से पहुंचाने में मदद की

जहां एक ओर आपदा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है, वहीं ऐसे युवाओं की पहल समाज में सकारात्मक ऊर्जा और मानवता की रौशनी बनकर उभरी है। सिराज घाटी के लोग आज इन दूर-दराज से आए मददगारों को कभी न भूलने वाला साथी कह रहे हैं। हिंदू एकता मंच ऊना – आपका यह प्रयास सराहनीय है, आप जैसे लोग ही मुश्किल समय में उम्मीद की किरण बनते हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!