Mandi News – भारी बारिश का कहर, सराज व थुनाग में आज बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – जिला मंडी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सराज और थुनाग उपमंडलों में एहतियातन आज सोमवार को सभी स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए हैं।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया, “जिला में भारी बारिश का दौर जारी है। विशेषकर सराज और थुनाग क्षेत्रों में अधिक खतरा देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को एक दिन के लिए बंद किया गया है। लोगों से अपील है कि वे सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें। संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।” मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक जिला में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों को नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की चेतावनी दी है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि आपदा प्रबंधन टीमें सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!