
डेली हिमाचल न्यूज़ – बिलासपुर : कहते हैं जब माता रानी देती हैं तो छप्पर फाड़कर देती हैं। इसी कहावत को साकार करती एक अनोखी घटना शारदीय नवरात्रों के दौरान श्री नयना देवी धाम में देखने को मिली। पंजाब के खन्ना से आए श्रद्धालु राजेश भांबरी के घर 18 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद माता रानी की कृपा से तीन जुड़वां बेटे जन्मे। इस सुखद अवसर को भांबरी परिवार ने माता की अद्भुत शक्ति और आशीर्वाद माना।
माँ नयना देवी की कृपा से पूरी हुई 18 साल पुरानी मुराद :

राजेश भांबरी और उनका परिवार बीते लंबे समय से संतान प्राप्ति की कामना लेकर बार-बार माता नयना देवी के दरबार में हाजिरी लगाता रहा। परिवार की यह 18 साल पुरानी मन्नत आखिरकार नवरात्रों के पावन दिनों में पूरी हुई।
बच्चों को दिए देवी-देवताओं के नाम :
माता की कृपा से जब घर आंगन बच्चों की किलकारियों से गूंज उठा तो परिवार ने इसे देवी-देवताओं का आशीर्वाद मानते हुए तीनों बेटों के नाम ब्रह्मा, विष्णु और महेश रखे।
मंदिर में गूंजे माता के जयकारे :
तीन बेटों का जन्म सुनकर मंदिर परिसर और पूरे क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने इसे माँ नयना देवी का चमत्कार बताया। माता रानी के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में परिवार को बधाई देने पहुंचे और माता के दरबार में दीप प्रज्वलित कर अपनी श्रद्धा प्रकट की।
स्थानीय श्रद्धालुओं में भी खुशी :
इस चमत्कारी प्रसंग ने न केवल भांबरी परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं में माता की अपार शक्ति और कृपा के प्रति आस्था को और मजबूत कर दिया है।

Author: Daily Himachal News
About The Author
