
कुल्लू : जिला कुल्लू में विशेष श्रेणी के बच्चों के लिए कार्य कर रही सांफिया फाउंडेशन में अब बच्चों की कान में सुनने की शक्ति के लिए अब ऑडियो स्मार्ट के माध्यम से जांच की जाएंगी है। वही इस ऑडियो स्मार्ट जांच के माध्यम से पता चल पाएगा कि बच्चों के कान में सुनने की क्षमता कितनी है और किस तरह से उनका आगामी समय में इलाज किया जा सकता है। सांफिया फाउंडेशन की निदेशक रेखा ठाकुर ने बताया कि अब जिला कुल्लू में ऑडियो स्मार्ट कि सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ऑडियो स्मार्ट वास्तव में पोर्टेबल मिडिल-ईयर डायग्नोस्टिक्स है जिससे शिशुओं, बच्चों और वयस्कों में श्रवण हानि का पता लगाने के लिए ओएई और एबीआर की जांच की जाँच की जाती है। उन्होंने बताया कि इस ऑडियो स्मार्ट सिस्टम से श्रवण दोष (कानों के सुनने की क्षमता) की पहचान की जाती है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा प्रमाणित है कि इस सिस्टम की मदद से बच्चों का छोटी उम्र में ही सुनने की क्षमता का टेस्ट किया जाये तो उसे समय रहते पर्याप्त इलाज के लिए रेफर किया जा सकता है। जिससे सुनने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और इस से बच्चे उनकी उम्र के मुताबिक बच्चों कि तरह बोली और भाषा के कौशल को हासिल कर सकते हैं।

Author: Daily Himachal News
