
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : उपमंडल सुंदरनगर में युवा और ऊर्जावान अधिकारी विक्रांत जग्गा ने तहसील कल्याण अधिकारी के रूप में शनिवार को नया पदभार संभाल लिया है। इससे पूर्व वे उपमंडल बल्ह में तहसील कल्याण अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे, जहां उनके कार्यकाल के दौरान समाज के जरूरतमंद वर्गों के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ।
पदभार ग्रहण करने के बाद विक्रांत जग्गा ने कहा कि सुंदरनगर क्षेत्र में विकलांग जनों, वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और अन्य पात्र वर्गों को सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यसंस्कृति को अपनाते हुए कार्यालय को जनता के लिए अधिक सुलभ और सहयोगी बनाया जाएगा। बता दें कि विक्रांत जग्गा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी हैं तथा किक बॉक्सिंग में नेशनल ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भी रह चुके हैं। इसके साथ साथ खेलों व सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते हैं।
वहीं, स्थानीय लोगों ने भी एक युवा व समर्पित अधिकारी के रूप में विक्रांत जग्गा की नियुक्ति का स्वागत किया है। लोगों का कहना है कि उनका सरल, स्पष्ट, हँसमुख व मृदुभाषी व्यक्तित्व है तथा वे जमीनी स्तर पर जनता से संवाद स्थापित करने में विश्वास रखते हैं और उनकी कार्यशैली जनहित पर केंद्रित है। विक्रांत जग्गा ने यह भी कहा कि वे क्षेत्र की समस्याओं को समझने और जरूरतमंदों तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाने की दिशा में भी काम करेंगे।

 
				Author: Daily Himachal News
About The Author

 
								 
															










