
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : हिमाचल डेंटल कॉलेज, सुंदरनगर ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आई.डी.ए.) द्वारा आयोजित डॉ. आर. अहमद नेशनल स्टूडेंट अवॉर्ड्स में “कम्युनिटी सर्विस एंड आउटरीच” अवॉर्ड प्राप्त कर जिला मंडी और हिमाचल का नाम रोशन किया है। यह सम्मान 9 नवम्बर को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में “वर्ल्ड डेंटल शो” के दौरान प्रदान किया गया। देशभर के दंत महाविद्यालयों में से कॉलेज को सामुदायिक सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता और आउटरीच कार्यक्रमों के लिए चुना गया। कॉलेज के निदेशक डॉ. अनिल सिंगला और डॉ. विकास जिंदल के नेतृत्व व प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह के मार्गदर्शन ने इस उपलब्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कॉलेज वर्ष 1994 से “दन्त उपचार, आपके द्वार” कार्यक्रम चला रहा है, जिसके तहत हर साल 6,000 से अधिक मरीजों को निःशुल्क उपचार और परामर्श दिया जाता है। मोबाइल डेंटल वैन के माध्यम से कॉलेज दूरदराज क्षेत्रों में भी ऑन-साइट दंत चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है।
आउटरीच गतिविधियां डॉ. साहिल ठाकुर और उनकी टीम डॉ. रमेश रानी, डॉ. साहिल नेगी, द्रौपदी और सेवक राम के सहयोग से संचालित की जाती हैं। कॉलेज ने रोटरी क्लब, रेड क्रॉस, हिमालयन हेल्थ एक्सचेंज और स्पेशल ओलंपिक्स भारत के साथ मिलकर कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए हैं। इसके अलावा, कॉलेज द्वारा स्कूलों में “टोबैको फ्री यूथ एम्बेसडर” और “डेंटल मार्शल” जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों में मौखिक स्वास्थ्य और तंबाकू जागरूकता को बढ़ावा दिया जाता है। यह राष्ट्रीय सम्मान संस्थान की लंबे समय से जारी सामाजिक प्रतिबद्धता और उत्कृष्ट सामुदायिक सेवा का प्रतीक है।

Author: Daily Himachal News
About The Author










