Mandi News : मुख्यमंत्री शीशे के घर में रहकर दूसरों पर पत्थर न फेंकें : अजय राणा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शीशे के घरों में रहने वाले दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते। कुछ समय पहले ही सरकार गिरते-गिरते बची थी और अपने विधायकों के टूटने से मुख्यमंत्री अब भाजपा के सपने देखने लगे हैं। अजय राणा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री को दिन में भी मंडी ही दिखाई देती है, क्योंकि मंडी की जनता ने उन्हें “सिफर” दिया था। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे प्रदेश में एकजुट है और डॉ. राजीव बिंदल इसके अध्यक्ष हैं, जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ठाकुर जयराम ठाकुर हैं। अजय राणा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कांग्रेस की आंतरिक गुटबाजी को भाजपा पर थोपने की कोशिश कर रहे हैं। राणा ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं से भटक रही है। आपदा पीड़ितों को अभी तक पूरी राहत नहीं मिली, महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा अधूरा है और लोगों की आर्थिक हालत बदत्तर होती जा रही है।

प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार झूठ और झांसे देकर बनी, लेकिन अब जनता सब समझ चुकी है और ठगी-ठगी महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि “शेर आया-शेर आया” जैसी कहानियों से लोगों को ज्यादा देर तक भ्रमित नहीं किया जा सकता।
अजय राणा ने कहा कि आने वाले समय में हिमाचल की जनता इस सरकार को इसका पूरा जवाब देगी।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!