एसडीएम सुंदरनगर ने कंसा खड्ड-पलोहटा प्रवाह सिंचाई योजना कृषक विकास समिति को सौंपी, 396 किसान परिवार होंगे लाभान्वित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर – जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी के तहत संचालित हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना–II की कंसा खड्ड-पलोहटा प्रवाह सिंचाई योजना को एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने औपचारिक रूप से कृषक विकास समिति को हस्तांतरित किया। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. हेमराज वर्मा और खंड परियोजना प्रबंधक डॉ. नरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

एसडीएम नेगी ने परियोजना के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त की तथा फील्ड साइट्स का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण गुणवत्ता, सिंचाई क्षमता और किसानों के कृषि लाभों का मूल्यांकन करते हुए कहा कि ऐसी परियोजनाएँ ग्रामीण कृषि ढांचे को मजबूती प्रदान करती हैं। इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी तथा सब्ज़ी उत्पादन को गति मिलेगी।

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. हेमराज वर्मा ने बताया कि उप-परियोजना एफआईएस कंसा खड्ड-पलोहटा, जो मंडी-डडौर-बग्गी-पलोहटा सड़क मार्ग पर स्थित है और कृषि-जलवायु क्षेत्र-I में आती है, से कुल 396 कृषि परिवार लाभान्वित होंगे। क्षेत्र की रेतीली दोमट मिट्टी इसे विशेष रूप से सब्ज़ी उत्पादन के लिए उपयुक्त बनाती है जहां मुख्यतः टमाटर, मटर, फूलगोभी और शिमला मिर्च की खेती होती है।

डॉ. वर्मा ने इसे टीमवर्क और किसानों के सहयोग का परिणाम बताते हुए कहा कि भविष्य में भी किसानों के हित में ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!