
डेली हिमाचल न्यूज़ – ऊना : जिला मुख्यालय ऊना में देर रात एक निजी होटल के बाहर हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मामूली सी कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही मिनटों में इतना भयंकर रूप ले लेगा, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। बताया जा रहा है कि होटल में दो अलग-अलग जन्मदिन समारोह चल रहे थे। इनके दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के युवकों में नोक-झोंक शुरू हुई, जो धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और होटल के बाहर सड़क पर आकर यह विवाद खूनी झड़प में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, बहसबाजी इतनी उग्र हो गई कि एक युवक ने हथियार निकालकर फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनते ही होटल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। इस गोलीकांड में संतोषगढ़ निवासी आशु पुरी को सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, फायरिंग में दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित यादव पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे अस्पताल भी पहुंचे, जहां पूरे परिसर को सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस छावनी में बदल दिया गया। एसपी अमित यादव ने बताया कि यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा है, जो अचानक हिंसक रूप में बदल गया। उनके अनुसार, फायरिंग में एक युवक की जान गई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है और होटल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े सभी तथ्यों को गंभीरता से जांचा जा रहा है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना ने ऊना शहर में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। देर रात हुई यह वारदात इस बात का सबूत है कि छोटी सी कहासुनी किस तरह बड़ी त्रासदी में बदल सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी विवाद या संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
Author: Daily Himachal News
About The Author










