
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर-डैहर – राजकीय महाविद्यालय डैहर की सड़क सुरक्षा इकाई द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जे. पी. सिंह के संरक्षण में तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. शिवानी चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. सुनील कुमार, प्राध्यापक अर्थशास्त्र ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों एवं व्यवहारिक पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने अपने अनुभवों के साथ-साथ विभिन्न तथ्यों का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को समझाया कि यातायात नियमों की अनदेखी न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह जीवन के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है।उन्होंने कहा की सड़क पर लापरवाही एक क्षण की गलती है, लेकिन उसका दुष्परिणाम आजीवन भुगतना पड़ सकता है। इसलिए सभी नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
सड़क सुरक्षा क्लब के सात सदस्यों ने व्याख्यान व कविता पाठ के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया। कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सड़क सुरक्षा के संदेशों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर डॉ सन्या कुमारी, प्रो मीरा शर्मा, डॉ निशु शर्मा व प्रो रीना देवी, निशु शर्मा व प्रो रीना देवी भी उपस्थित रही।
Author: Daily Himachal News
About The Author










