
डेली हिमाचल न्यूज़ – दिल्ली/कांगड़ा : दुबई एयर शो में शुक्रवार दोपहर भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान तेजस एक फ्लाइंग एक्सरसाइज के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दर्दनाक हादसे में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले 34 वर्षीय विंग कमांडर नमन स्याल ने अपनी जान गंवा दी। हजारों दर्शकों के सामने हुए इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
हवा में करतब के दौरान हुआ हादसा :

भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 3:40 बजे तेजस विमान हवा में कलाबाजियां कर रहा था। प्रदर्शन के दौरान अचानक विमान ने नियंत्रण खो दिया और कुछ ही सेकेंड में जमीन से टकरा गया। टक्कर के साथ ही तेज धमाका हुआ और आग का बड़ा गोला उठता दिखा। हादसा इतना अचानक हुआ कि पायलट विंग कमांडर नमन स्याल खुद को बाहर निकालने में सफल नहीं हो सके और वहीं शहीद हो गए।

कांगड़ा का वीर सपूत नमन स्याल :
विंग कमांडर नमन स्याल कांगड़ा जिले की पटियालकर पंचायत के रहने वाले थे। उनके पिता जगन्नाथ स्याल भारतीय सेना में अधिकारी रहे हैं और बाद में हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में स्कूल प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए। दुर्घटना के समय उनके माता-पिता हैदराबाद में घूमने गए हुए थे, वहीं उन्हें इस हृदयविदारक घटना की सूचना मिली। नमन स्याल के परिवार में उनकी पत्नी अफसान, एक छोटी बेटी और माता-पिता हैं। उनकी पत्नी भी भारतीय वायुसेना में ग्राउंड ऑफिसर के तौर पर तैनात हैं। नमन एक जिम्मेदार, साहसी और अत्यंत कुशल पायलट के रूप में जाने जाते थे।
सैनिक स्कूल सुजानपुर का होनहार विद्यार्थी :
नमन ने अपनी स्कूलिंग हमीरपुर जिले के सैनिक स्कूल सुजानपुर से की थी। वह 2005 बैच के पासआउट थे। बचपन से ही वायुसेना में जाने का सपना देखने वाले नमन ने ग्रेजुएशन के साथ एयरफोर्स की तैयारी की और अपने लक्ष्य को हासिल किया। उनकी प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण के चलते वे भारतीय वायुसेना के बेहतरीन पायलटों में गिने जाते थे।
हिमाचल के नेताओं ने व्यक्त की संवेदनाएं :
विंग कमांडर नमन स्याल की शहादत पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और नेता प्रतिपक्ष सहित कई नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया। X पर पोस्ट करते हुए नेताओं ने लिखा कि “देश ने एक वीर, कर्तव्यनिष्ठ और साहसी पायलट को खो दिया है। विंग कमांडर नमन स्याल की वीरता और राष्ट्रसेवा को सदा याद रखा जाएगा।”
नमन स्याल की शहादत केवल उनके परिवार के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। भारतीय वायुसेना के इस बहादुर बेटे को राष्ट्र की ओर से अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि।
Author: Daily Himachal News
About The Author










