
डेली हिमाचल न्यूज़ – शिमला : राजधानी शिमला में शनिवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब भट्टा कुफर चौक के पास स्कूली बच्चों को लेने पहुंची HRTC बस (नंबर HP63A-8832) का अगला टायर अचानक बीच सड़क में घंस गया। बस में ऑकलैंड हाउस स्कूल के बच्चे सवार होने वाले थे। इसी दौरान बस में चढ़ते हुए ऑकलैंड हाउस स्कूल की 8वीं कक्षा की छात्रा संतुलन बिगड़ने के कारण उसी खड्डे में गिर गई। घटना होते ही आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। राहत की बात यह रही कि छात्रा को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर मौजूद यह गड्ढा लंबे समय से खतरा बना हुआ था, लेकिन समय रहते बच्चे को बचा लिया गया, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका टल गई।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 274










