
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : प्रदेश भाजपा मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांगू में नेशनल हाईवे 154 कांगू से गांव संरोस तक सड़क निर्माण कार्य व सामुदायिक सेवा केंद्र का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता की उपस्थिति में किया। यह दोनों कार्य क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और सुंदरनगर के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इस अवसर पर राकेश जंवाल ने कहा कि यह विकास कार्य जनता के विश्वास और सहयोग से ही संभव हो पाए हैं, जबकि दूसरी ओर कांग्रेस सरकार लगातार विकास कार्यों को रोकने, फ़ाइलों को दबाने और प्रशासनिक मशीनरी को राजनीतिक दबाव में चलाने में लगी हुई है। प्रदेश की जनता विकास चाहती है पर सरकार अपने राजनीतिक हितों को सुरक्षित करने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों से स्पष्ट रूप से घबराई हुई है। चुनाव आयोग की सक्रियता और तैयारियों के बावजूद मुख्यमंत्री कुछ जिलों के अधिकारियों पर दबाव डालकर हर रोज़ नए-नए हथकंडे अपना रही हैं ताकि चुनावों को टाला जा सके, यह लोकतंत्र के साथ खुला मज़ाक है।
राकेश जंवाल ने तीखे शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री यह बताएं आखिर ऐसी कौन-सी राजनीतिक मंशा है जिसके कारण पंचायत चुनावों से भागा जा रहा है? क्या सरकार को पता है कि जनता उनके खिलाफ खड़ी है? क्या कांग्रेस को डर है कि पंचायत चुनावों में उनकी पार्टी को जनता साफ़ संदेश दे देगी? उन्होंने कहां की माननीय राज्यपाल महोदय ने भी साफ शब्दों में कहा है कि जिस प्रकार विधानसभा के बिना प्रदेश पंगु हो जाता है, उसी प्रकार पंचायती राज चुनावों के बिना ग्रामीण विकास पूरी तरह लड़खड़ा जाता है। लेकिन कांग्रेस सरकार के लिए न तो लोकतंत्र महत्वपूर्ण है और न ही ग्रामीण विकास उन्हें सिर्फ राजनीतिक बचाव और कुर्सी की चिंता सताती रहती है।

राकेश जंवाल ने कहा की कांग्रेस सरकार चाहे जितना चुनाव टालने की कोशिश कर ले, लेकिन जनता का जनादेश टलने वाला नहीं है। हिमाचल की जनता विकास भी चाहती है और जवाब भी देगी।
Author: Daily Himachal News
About The Author










