Mandi News – तेजाब कांड मामले में पुलिस ने जोड़ी हत्या संबधी धाराएं, इंसाफ के लिए शहर मेें निकाला कैंडल मार्च

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – बीती 15 नंबवर को मंडी में हुए तेजाब कांड मामले में पुलिस ने अब हत्या संबंधी धाराएं जोड़ दी हैं। पहले पुलिस ने हत्या का प्रयास करने की प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन बीते बुधवार रात पीजीआई चंडीगढ़ में पीड़िता ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार सुबह पीडिता का शहर के हनुमान घाट में पुलिस के पहरे में अंतिम संस्कार किया गया, वहीं देरशाम को तेजाब कांड पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आईटीआई चौक से चौहटा तक शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाला गया। गांधी चौक में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने पीड़िता के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर करते करते हुए उसे त्ववरित न्याल दिलाने की मांग उठाई। इस मौके पर कांग्रेस नेता यदोपति ने इस घटना की निंदा करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि आरोपी पति को जल्द से जल्द सजा मिल सके।

वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस इस मामले में पीड़िता की मौत के बाद हत्या संबधी धाराएं भी जोड़ दी है। आरोपी पति 29 नबंवर तक न्यायिक हिरासत में है। मामले में नियमानुसान आगामी कार्यवाई जारी है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!