
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अजय राणा ने डैहर में एचपीसीए के सब सेंटर का शुभारंभ व डैहर प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26 की ट्रॉफी का आवरण अपने कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीपीएल क्लब के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा सहित समस्त पदाधिकारियों सहित 12 टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों ने उनका ट्रॉफी आवरण कार्यक्रम में पधारने पर जोरदार स्वागत किया गया। डीपीएल प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्यतिथि अजय राणा ने अपने संबोधन में कहा कि डीपीएल प्रबंधन जिस तर्ज पर पिछले एक दशक से ज्यादा समय से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छुपी खेल प्रतिभा को तराशने का कार्य कर रहा है वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय व प्रेरणादायक है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन भी प्रदेश के हर ज़िला, उपमंडल और अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में जुड़ी प्रतिभाओं को तराशने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि डीपीएल अध्यक्ष राजकुमार शर्मा की लंबे समय से डैहर क्षेत्र में एचपीसीए के सब सेंटर खोलने की मांग कर रहे थे जिसे एचपीसीए द्वारा मंजूरी प्रदान की गई और निश्चित रूप से एचपीसीए के डैहर सब सेंटर से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़कर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने सुंदरनगर शहर में भी दो संस्थानों में एचपीसीए सेंटर खोलने का प्रयास किया जा रहा है जिससे शहर के बच्चो को भी सुविधा मिलेगी।

Author: Daily Himachal News
About The Author










