
डेली हिमाचल न्यूज़ – कांगड़ा : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला का पटियालकड़ गांव शनिवार को शोक और गर्व दोनों भावों से भर उठा, जब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमांश स्याल का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा। जैसे ही तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर गांव की सीमा में दाखिल हुआ, पूरा इलाका “नमांश स्याल अमर रहें” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।
घर पहुंचते ही माता-पिता, पत्नी, बेटी और परिवार की आंखें नम हो गईं। उनकी पत्नी विंग कमांडर अफशां ने नम आंखों से अपने पति को अंतिम सलामी दी, यह दृश्य वहां मौजूद हर व्यक्ति को भावुक कर गया।


सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार :
विंग कमांडर नमांश स्याल का अंतिम संस्कार पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ किया गया। अंतिम संस्कार की रस्म उनके भाई ने निभाई। इस दौरान हिमाचल सरकार के मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, सैन्य अधिकारी और हजारों लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की दुबई एयर शो में तेजस विमान हादसे में वीर सपूत नमांश स्याल का जाना अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है।
21 नवंबर को शहीद हुए थे नमांश स्याल :
21 नवंबर को दुबई एयर शो के दौरान तेजस लड़ाकू विमान हादसे में नमांश स्याल शहीद हो गए थे। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर गग्गल हवाई अड्डे पहुंचा, जहां सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। एयरपोर्ट से गांव तक लोग सड़क किनारे खड़े होकर नम आंखों से शहीद के अंतिम दर्शन करते रहे।
मां के शब्दों ने रुलाया :
जब शहीद का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, उनकी मां का दर्द हर किसी को द्रवित कर गया। उन्होंने टूटे स्वर में कहा की बेटे को डिब्बे में लेकर आई, गोद खाली हो गई, आंगन सूना हो गया, उनके ये शब्द सुन हर आंख नम हो उठी।
बचपन को याद कर रो पड़े चाचा :
शहीद के चाचा मदन लाल ने कहा की पूरा गांव शोक में है। वह बहुत तेज दिमाग का था, स्कूल में हमेशा फर्स्ट आता था। देश ने बहुत बड़ा सपूत खो दिया।
पूरा प्रदेश शोक में :
शहीद के पैतृक गांव से लेकर पूरे हिमाचल में शोक की लहर है। दिनभर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। मंत्री यादविंद्र गोमा, आरएसएस बाली, डीसी कांगड़ा, एसपी देहरा और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शहीद को अंतिम नमन किया।
Author: Daily Himachal News
About The Author










