
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर/मंडी : पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर पुंघ में लगाए गए नाके पर पुलिस ने एक बुलेरो पिकअप (HP87 2462) की तलाशी के दौरान 508 ग्राम चरस और 70,000 रुपये नकद बरामद किए हैं। यह कार्रवाई ASI दौलत राम के नेतृत्व में हंसराज और सतीश कुमार द्वारा अंजाम m3 लाई गई है। जानकारी के अनुसार मंडी की ओर से आ रही पिकअप को जब पुलिस ने रुकवाया और चालक से गाड़ी के कागजात मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। शक के आधार पर जब वाहन की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे से 508 ग्राम चरस और डैशबोर्ड से 70,000 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान 42 वर्षीय पूर्ण चंद पुत्र मोती राम, निवासी गांव मुराख़, डाकघर शिकावरी, तहसील थुनाग, जिला मंडी के रूप में हुई है। वही, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।

Author: Daily Himachal News
About The Author










