
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : रोटरी क्लब ऑफ सुकेत द्वारा समाजसेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम बढ़ाते हुए क्षेत्र के जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर और जूतों का वितरण किया है। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष तिलक नायक ने बताया कि इस जनहितकारी पहल के तहत लगभग 110 बच्चों को लाभान्वित किया गया। यह वितरण कार्यक्रम सुंदरनगर उपमंडल के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में आयोजित किया गया, जिनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला सलवाना, जड़ोल, बायला, खलग, नालनी, चांगर तथा नाचन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक पाठशाला अपर बहली प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
कार्यक्रम का संचालन क्लब की प्रधान मंजू भारद्वाज और सचिव रोशन लाल चौहान के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर क्लब की मुख्य संरक्षक नीना शर्मा तथा संस्थापक प्रधान तिलक नायक की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया। क्लब के निदेशक मंडल से सीताराम बंसल, हेमराज जसवाल, सत्यप्रकाश शर्मा, कंचन सेन, कुसुम शर्मा, प्रेमलता शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

अपने संबोधन में तिलक नायक ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ सुकेत का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर एवं जरूरतमंद वर्गों को हर संभव सहयोग प्रदान करना है। विशेष रूप से शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति क्लब की प्राथमिकता रहती है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में वितरित सामग्री बच्चों के लिए सुरक्षा कवच की तरह कार्य करेगी और उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित करेगी। वही, विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने रोटरी क्लब ऑफ सुकेत के इस मानवीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों की निरंतरता की आशा जताई।
Author: Daily Himachal News
About The Author










