BIG BREAKING – सुंदरनगर में चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौ*त, परिजनों ने दोस्त पर लगाया लापरवाही का आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : हिमाचल प्रदेश में नशे का जाल लगातार फैलता जा रहा है और इसी कड़ी में मंडी जिला के सुंदरनगर क्षेत्र से एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना सुंदरनगर के तहत चिट्टे की ओवरडोज से 28 वर्षीय युवक संजय कुमार की मौत हो गई। मृतक गांव डडोल, डाकघर मैरामसीत का निवासी था और पेशे से जेसीबी मशीन ऑपरेटर था। दो माह पहले ही उसने शादी की थी, जिससे परिवार के सपने अभी पूरे भी नहीं हुए थे कि नशे ने एक और घर उजाड़ दिया।

दोस्त के साथ शराब पी और लिया चिट्टे का इंजेक्शन :

27 नवंबर की शाम संजय अपने दोस्त शशिकांत (निवासी रड़ा गांव) के घर गया था। शशिकांत के मुताबिक दोनों ने पहले शराब पी और उसके बाद चिट्टे का इंजेक्शन लिया। बयान के अनुसार आधा इंजेक्शन शशिकांत ने खुद को लगाया और आधा संजय ने लिया। इसके बाद दोनों सो गए, लेकिन देर रात संजय की तबीयत बिगड़ती चली गई।

नाजुक हालत के बावजूद सूचना न देने पर आरोप :

मृतक संजय के जीजा सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि शशिकांत ने गंभीर लापरवाही बरती। उसे पता था कि संजय की हालत बहुत खराब हो चुकी है, लेकिन उसने न तो परिवारवालों को बताया और न ही किसी पड़ोसी से मदद मांगी। यदि समय रहते उपचार मिलता तो संजय की जान बच सकती थी। अगले दिन दोपहर जब खबर पंचायत प्रधान शेर सिंह और वार्ड सदस्य प्रेम सिंह तक पहुंची तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने संजय को मृत अवस्था में पाया।

पुलिस ने दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया :

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने पुष्टि करते हुए बताया की पुलिस ने शशिकांत के खिलाफ लापरवाही सहित एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सकता है।

नशे के खिलाफ जागरूकता की बड़ी जरूरत :

लगातार बढ़ते मामलों से साफ है कि नशे का यह जहर युवाओं में तेजी से पैर पसार रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि समय पर उपचार, परिवार का सहयोग और समुदाय की जागरूकता कई जिंदगियां बचा सकती है। पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है, लेकिन जब तक समाज एकजुट होकर नशा मुक्त हिमाचल का लक्ष्य नहीं अपनाएगा, तब तक ऐसे हादसे रुकना मुश्किल है।

यह मौत सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी है कि अब नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जानी चाहिए।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!