बिलासपुर में मंडी की नाबालिग खिलाड़ी से कोच ने की छेड़*छाड़! पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज, कमेंट बॉक्स में पढ़े पूरी खबर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रही एक नाबालिग खिलाड़ी ने अपने कोच पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद महिला थाना बिलासपुर ने आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (POCSO) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता मूल रूप से मंडी जिले की रहने वाली है और बिलासपुर में रहकर पढ़ाई के साथ क्रिकेट प्रशिक्षण ले रही थी।

जानकारी के अनुसार बीती 27 नवंबर को कोच ने फोन कर खिलाड़ी को मुख्य बाजार, बिलासपुर में बुलाया। भरोसा होने पर खिलाड़ी वहां पहुंच गई। आरोप है कि कोच उसे शहर के एक थिएटर के अंदर ले गया। फिल्म शुरू होने के बाद थिएटर लगभग खाली था और इसी दौरान कोच ने कथित तौर पर खिलाड़ी का हाथ पकड़कर नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की। भयभीत नाबालिग उस समय कुछ बोल नहीं सकी। अगले दिन जब खिलाड़ी अपने पीजी लौटी तो उसकी घबराहट देख पीजी संचालिका को शक हुआ। पूछताछ और समझाने पर नाबालिग ने रोते हुए पूरा घटनाक्रम बता दिया। इसके बाद संचालिका ने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। शनिवार को बिलासपुर पहुंचे परिजन घटना जानकर गुस्से में कोच से मिले, जहां खिलाड़ी की मां ने आरोपी की पिटाई भी कर दी। इसके बाद परिवार सीधा महिला थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले में तथ्यों की पुष्टि की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!