BIG BREAKING : चुराह शादी समारोह में बड़ा हा*दसा : 31 लोग घा*यल, 4 गं*भीर हालत में चंबा रेफर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – चंबा – चंबा जिला के चुराह उपमंडल में एक शादी समारोह के दौरान शनिवार शाम बड़ा हादसा घटित हुआ। जानकारी के अनुसार, नृत्य कर रही महिलाओं के भार से अचानक कच्चा मकान नीचे से धंस गया, जिससे समारोह में अफरातफरी मच गई। हादसा इतना जोरदार था कि नीचे गिरे लोगों में कई गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और प्रशासन की टीम ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू करते हुए घायलों को नागरिक अस्पताल तीसा पहुँचाया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, अब तक कुल 31 घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है, जहाँ डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है। इनमें से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सकीय सुविधा हेतु पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों तथा उनके परिजनों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने आश्वस्त किया कि हर प्रभावित को पूरी सहायता प्रदान की जाएगी।

फौरी राहत के तौर पर प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को 5-5 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की है। बाकी घायलों को मैनुअल के अनुसार निर्धारित मुआवजा शीघ्र जारी किया जाएगा। वहीं, चुराह प्रशासन और पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में मौजूद रहकर लोगों का कुशलक्षेम जान रही है तथा हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन के त्वरित हस्तक्षेप और त्वरित राहत कार्यों की सराहना की है। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!