
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। ASI दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी कुलदीप और सतीश कुमार पुंघ में नाकाबंदी पर तैनात थे। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही एक A/F नंबर की बाइक को जांच के लिए रोका गया। जांच के दौरान बाइक सवार युवक कागज़ दिखाने में टालमटोल करने लगे, जिस पर पुलिस को शक हुआ। बाइक की तलाशी लेने पर सीट के नीचे से 380 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस ने मौके पर ही दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय रितिक पुत्र किशोरी लाल, निवासी गांव खुंडी, डाकघर बिनौला, तहसील सदर, जिला बिलासपुर व 25 वर्षीय अनुभव पुत्र रत्न लाल, निवासी गांव डूकली, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले में जांच जारी है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
Author: Daily Himachal News
About The Author










