Mandi News : हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में व्हाइट कोट व ओरिएंटेशन सेरेमनी का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : हिमाचल डेंटल कॉलेज सुंदरनगर में सोमवार कोएमडीएस व बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए प्रतिष्ठित व्हाइट कोट सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. कार्तिकेयन गोकुलाचंद्रन, आईपीएस (कमांडेंट, 3rd IRBN पंडोह) ने शिरकत की। इस अवसर पर कॉलेज के निदेशक डॉ. अनिल सिंगला, प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह, उप-प्राचार्य डॉ. देवेंद्र शर्मा सहित समस्त फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।

सेरेमनी में 29 एमडीएस तथा 60 बीडीएस छात्रों को दंत चिकित्सा पेशे की गरिमा, नैतिक मूल्यों और सेवा-भावना को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डॉ. कार्तिकेयन ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में छात्रों को समाज में सकारात्मक व प्रभावशाली योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि मानवता की सेवा का महत्वपूर्ण माध्यम है। कॉलेज में प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाली यह परंपरागत सेरेमनी नए छात्रों को उनके भविष्य के दायित्वों, पेशेवर नैतिकता और चिकित्सा क्षेत्र के महत्व से अवगत कराने का एक सशक्त मंच प्रदान करती है।

कार्यक्रम के उपरांत ओरिएंटेशन सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह ने बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों को उनके पाँच वर्षीय शैक्षणिक पाठ्यक्रम, विभिन्न विभागों, विषयों और दंत चिकित्सा की विशिष्टताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को अनुशासन, अध्ययन शैली और प्रोफेशनल ग्रोथ से जुड़े महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

पूरे आयोजन ने नए छात्रों में उत्साह, जिम्मेदारी और दंत चिकित्सा के प्रति समर्पण की भावना को नई ऊर्जा प्रदान की। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. राजीब बिस्वास, डॉ. लिज़ा सचदेवा, डॉ. तम्मना शर्मा, डॉ. लिपिकांक्षा, डॉ. पंकज धीमान, डॉ. आकाश अग्निहोत्री तथा बीडीएस प्रथम वर्ष के छात्रों का विशेष योगदान रहा।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!