
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : फिट ऑफ फायर डांस अकादमी सुंदरनगर के उभरते हुए डांसर कुशल चौहान को देश के चर्चित भक्ति और फोक गायक बाबा हंसराज रघुवंशी के नए गीत में शिव तांडव करने का मौका मिला है। यह गीत 12 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है, जिसकी घोषणा के बाद से ही सुंदरनगर और आसपास के क्षेत्रों में उत्साह का माहौल है। कुशल चौहान के लिए यह अवसर उनके नृत्य करियर का अब तक का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर के गायक के साथ प्रदर्शन करना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी उपलब्धि होती है।
अमित भाटिया और सेंटी कवर के मार्गदर्शन से मिला बड़ा अवसर :

कुशल चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय फिट ऑफ फायर फाउंडेशन के एमडी अमित भाटिया और डायरेक्टर लिलबिक उर्फ सेंटी कवर को दिया है। उनका कहना है कि फाउंडेशन ने न केवल उनके हुनर को सही दिशा दी, बल्कि लगातार प्रोत्साहित कर उन्हें इस मंच तक पहुंचाया। कुशल ने भावुक होकर कहा यदि अमित भाटिया और सेंटी कवर जी उनकी प्रतिभा को न पहचानते, तो मैं आज इस स्तर तक कभी नहीं पहुंच पाता। मैं उनका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ।

फिट ऑफ फायर फाउंडेशन दे रहा है हिमाचल की प्रतिभाओं को नया भविष्य :
फ़ीट ऑफ़ फायर फाउंडेशन लंबे समय से हिमाचल प्रदेश के बच्चों और युवाओं की कला को उभारने के लिए कार्य कर रहा है। फाउंडेशन का उद्देश्य प्रदेश की छिपी हुई प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाना है।
बॉलीवुड में भी दे अकादमी का बेहतर प्रदर्शन :
फिट ऑफ फायर डांस अकादमी के कई छात्र इससे पहले भी बॉलीवुड और बड़े स्टेज शो में हिस्सा ले चुके हैं। वहां वे अपनी उत्कृष्ट कला के दम पर अपनी पहचान बना चुके हैं। कुशल की यह उपलब्धि भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जो साबित करती है कि हिमाचल का युवा भी किसी से कम नहीं। कुशल ने कहा कि शिव तांडव करना उनके लिए गर्व की बात है और वे आशा करते हैं कि दर्शक उनके प्रदर्शन को भरपूर प्यार देंगे।

अमित भाटिया बोले – हिमाचल के कलाकारों में अपार क्षमता :
वही, अमित भाटिया ने भी कहा की हिमाचल के कलाकारों में अपार क्षमता है, और हमारा प्रयास है कि हर प्रतिभा को सही अवसर मिल सके। उनकी यह सोच कलाकारों के लिए प्रोत्साहन का बड़ा स्रोत बन रही है। फाउंडेशन लगातार हिमाचल प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मंच उपलब्ध करवाने की दिशा में काम कर रहा है, जिससे प्रदेश की प्रतिभा देशभर में पहचान बना रही है।
Author: Daily Himachal News
About The Author










