सुंदरनगर में कुछ ही घंटों में तीन बड़े हा*दसे, चार लोगों की दर्दनाक मौ*त, आग, बस दुर्घटना और सतलुज में गिरी गाड़ी ने उजाड़े परिवार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल में सोमवार का दिन एक दर्दनाक याद बनकर सामने आया, जब कुछ ही घंटों के भीतर घटित तीन अलग-अलग हादसों ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया। बीती देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक उपमंडल के विभिन्न इलाकों में आगजनी, बस दुर्घटना और सड़क हादसे में कुल चार लोगों की जान चली गई, जबकि दो महिलाएं और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। लगातार हुई इन घटनाओं के चलते क्षेत्र में मातम का माहौल है।


पहली घटना सुंदरनगर उपमंडल के घीड़ी क्षेत्र के कुशला गांव में सामने आई। यहां देर रात रसोईघर में अचानक लगी आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान 85 वर्षीय हिमी देवी पत्नी बंगालू राम निवासी गांव भरमोठ, तहसील चच्योट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हिमी देवी पिछले कुछ समय से अपनी बेटी के घर रह रही थीं और रात के समय रसोईघर में सोई हुई थीं। आग लगने का पता चलने पर ग्रामीणों ने काफी प्रयास किए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी और महिला को बचाया नहीं जा सका।

दूसरी घटना उपमंडल के दुर्गम निहरी क्षेत्र में चरखड़ी के समीप पेश आई, जहां एक निजी बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार कलावती पत्नी ओमप्रकाश निवासी गांव चरखड़ी, डाकघर प्रेसी, तहसील निहरी की सीएचसी पांगना में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में घायल गीता देवी और बच्चे यक्षित की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। वहीं, एक अन्य घायल महिला कृष्णी देवी का उपचार पीएचसी झूंगी से रेफर किए जाने के बाद सीएचसी निहरी में जारी है।

तीसरी और सबसे दर्दनाक घटना सलापड़-तत्तापानी सड़क मार्ग पर करला के समीप हुई, जहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे सतलुज नदी में जा गिरी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नगीन कुमार पुत्र बाबू राम और कुलदीप पुत्र मुंशी निवासी गांव पजोंलठ, डाकघर बटवाड़ा, तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। दोनों शवों को सतलुज नदी से बरामद कर लिया गया है।

एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने तीनों घटनाओं की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं, जबकि घायलों का उपचार संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों में जारी है। पुलिस ने तीनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों और घायलों को नियमानुसार फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!